ऑनलाइन एडमिशन के लिए निर्देश
- SMPG College में प्रवेश वेबसाइट www.smpgcollege.in के माध्यम से होंगे
- प्रत्येक छात्र को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए लिए केवल तीन सूचनाएं (Name, Mobile, Email) भरनी है ये तीनो सूचनाएं बदली नहीं जाएगी।
- मोबाइल नंबर 10 डिजिट का भरना है (मोबाइल नंबर के आगे 0 या 99 ना लगाए )
- मोबाइल नंबर ही प्रत्येक छात्र की लॉगिन ID होगा।
-
रजिस्ट्रेशन सफल होने पर प्रत्येक छात्र के मोबाइल व ईमेल पर यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा।
-
छात्र लॉगिन करके अपना एडमिशन फॉर्म कम्पलीट करेंगे और फीस जमा करेंगे।
- छात्र उचित उपलब्ध साधन के माध्यम से भुगतान कर सकते है ।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करते समय किसी कारण से भुगतान नहीं हो पता है तो पुनः प्रयास करे और सुनिश्चित
करे की इंटरनेट की स्पीड सही है।
- महाविद्यालय में फीस जमा करने के लिए कोई लिंक नहीं भेजा जायेगा।
- योग्य छात्रों-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है।